UP BC Sakhi Selection Process : Ragistration Form ,UP BC Sakhi Bharti 2023

UP BC Sakhi Selection Process : Ragistration Form ,UP BC Sakhi Bharti : BC Sakhi Registration Salary, UP Bc Sakhi Exam Banking Correspondent Sakhi Yojana, Up Bc Sakhi Yojana, Bc Sakhi Salary 4000 per month: ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ के शशक्तिकरण व उनको आर्थिक रूप से सक्षम बनाने व अन्य ग्रामीण लोगो Banking Services पहुचाने के लिए BC Sakhi Yojana 2023 की शुरुवात की है, जिसके अंतर्गत गाँव में रहने वाली कम से कम 10/12 वी पढ़ी लिखी महिलाओं / लडकियों को b c sakhi बना के उनके माध्यम से गाँव के स्वयं सहायता समूह SHG व अन्य गरीब जनता की गरीबी से चल रही उनकी निर्णायक लड़ाई में आर्थिक मदद व बिना भाग दौड़ उनके घर के पास ही उन्हें सभी बैंकिंग सुविधाए , लोन, जमा निकासी, व अन्य जरुरी सुबिधाओ को पहुचाने के उद्देश्य से BC Sakhi की भर्ती किये जाने का निर्णय लिया है

Read More

Ration Card Status check

UP Scholarship Kaise Le

Gram Panchayat Sahayak Form

UP BC Sakhi Registration / BC Sakhi Form

मौजूदा समय में हमारे देश में लगभग 3000 से भी ज्यादा Bc Sakhi गाँवो के गरीब जनता को बिना भाग दौड़ किये उनके खाते से जमा निकासी व खासकर स्वयं सहायता समूह SHG के सदस्यों को बड़ी सुविधा पहुचाने का काम कर रही है ! तो ऐसे में अगर आप के गाँव में कोई स्वयं सहायता समूह कम कर रहा है तो आपके पास अपने गाँव में रहते हुए BC Sakhi Yojana में Digital banking Sakhi बनकर लोगो की मदद करने का बहुत अच्चा मौका है!

Up BC Bank Sakhi Yojana 2023 सरकार देगी 4000/Per Month

कोरोना वायरस के लॉक डाउन के चलते पूरे देश में जीवन अस्त व्यस्त है! ऐसे में सरकार Direct Benefit Transfer Scheme के जरिये लोगो के खाते में नकद सहायता राशी भेज रही है! ऐसे में गरीब भूखी बयासी जनता को अपने बैंक खाते से पैसा निकलने के लिए खासी परेशानी होने के साथ बैंको के धक्के खाने पड़ रहे है! इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगो को बैंकिंग SYSTEM से जोड़े रखने के लिए व बिना भाग दौड़ उनके गाँव में उनके घर तक पैसा पहुचाने के लिए BC Sakhi Yojana की शुरुवात की है! और उन्हें हर माह 4000 रूपये का मान देय देने की भी बात कही है!

Up BC Sakhi Yojana Registration Process 2023

Up BC Sakhi Yojana के भीतर Apply करने वाली CSC की महिला Vles जिनका भी चयन हो जाता है! उन्हें अपने गाँव या अपने ब्लाक में काम करने के लिए अधिकृत किया जायेगा! जिसके लिए अभी कोई आधिकारिक रूप से वेबसाइट जारी नहीं हुयी है! इसलिए किसी भी फर्जी Website पर अपनी जानकारी साझा करने से बचे!

उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना 2023

उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना में सीएम योगी ने 35,938 स्वयं सहायता समूहों को 218.49 करोड़ रूपये का रिवाल्विंग फंड भी दिया है। इस फंड से स्वयं सहायता समूहों में सिलाई-कढ़ाई और पत्तल मसालों का काम करने वाली महिलाओं को भी लाभ प्राप्त होगा। इस योजना में सारा लेन-देन डिजिटल माध्यम से होगा। UP BC Sakhi Yojana 2023 में जो भी महिलाएं नियुक्त की जाएँगी उनका काम बैंकिंग सुविधाओं को लोगो को घर-घर तक पहुंचाना होगा।इस योजना के लिए यूपी सरकार द्वारा 430 करोड़ रूपये का बजट रखा गया है। इस योजना के लिए महिलाओं के पास आवेदन के लिए कुछ निर्धारित पात्रता होनी भी आवश्यक है, यदि आप इन सब पात्रताओं को पूरा करते है तो महिलाएं सखी योजना का लाभ ले सकते है।

यूपी बीसी सखी में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

जो भी इच्छुक उम्मीदवार यूपी बीसी सखी में आवेदन करना चाहती है उनको हम बताएंगे की वे कितनी आसानी से इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकती है इसके लिए यूपी सरकार ने एक मोबाइल एप्प लांच किया है जिसमे आप घर बैठे ही आवेदन कर सकते है, इसके लिए आपके पास एक एंड्रॉइड फोन होना जरुरी है। हम आपको नीचे आवेदन करने के कुछ स्टेप्स बता रहे है आप दिए हुए स्टेप्स फॉलो करके सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते है –सबसे पहले इच्छुक अभ्यर्थी अपने फोन के प्ले स्टोर में जाएँ आपको उसमे यूपी बीसी सखी (UP BC Sakhi) लिखना होगा।चाहे तो आप हमारे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके भी एप्प इंस्टाल कर सकते है।

UP BC Sakhi Apply Prosses 2023

  • उसके बाद आप एप्प को इंस्टाल कर ले, जब एप्प इंस्टाल हो जाये आप ओपन पर क्लिक कर दे।
  • उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक 6 नंबर का ओटीपी आजायेगा आपको ओटीपी दर्ज करना होगा।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ दिशा -निर्देश आजायेंगे।
  • आपको सारे दिशा -निर्देश ध्यान से पढ़ने होंगे उसके बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक कर दे।
  • नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आप नए पेज पर पहुंच जायेंगे।
  • सबसे पहले आपको बेसिक प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा उसके बाद आप पूछी गयी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आप सेव और सब्मिट कर दे।
  • ऐसे ही आपको सारे भाग में दी हुयी जानकारी दर्ज करनी होगी उसके बाद आप सब्मिट के बटन पर क्लिक करते जाएँ।
  • और साथ ही यदि आप सब्मिट के बटन पर क्लिक नहीं करते है तो आप अगले भाग में नहीं जा पाएंगे।
  • आपको
    यहाँ कुछ साधारण से प्रश्नो के उत्तर भी देने होंगे , सभी प्रश्नो के उत्तर बहुविकल्पीय होंगे।प्रश्न सरल होने जो की हिंदी व्याकरण , गणित , अंग्रेजी से पूछे जायेंगे।
  • आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने पर एप्प के मेसेज पर आपको सूचना मिल जाएगी।
  • चयनित उम्मीदवार या जो चयनित नहीं हो पाएंगे उन्हें एप्प के माध्यम से सूचना दे दी जाएगी।

UP BC Sakhi Yojana Registration

यूपी बीसी सखी के लिए एक बार फिर से उत्तरप्रदेश सरकार ने आवेदन तिथि बढ़ा दी है, साथ ही बीसी सखी के लिए चयन प्रक्रिया को भी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

चयन प्रक्रिया उत्तरप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन पूरी करेगा BC Sakhi के लिए सबसे पहले स्वयं सहायता समूह को ज्वाइन करने वाली महिलाओ को वरीयता दी जाएगी। चयन प्रक्रिया की बाकि जानकारी के लिए नीचे दिया गया वीडियो देखें।

UP bc Sakhi 1544 Bharti

उत्तरप्रदेश सरकार ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्राम विकास विभाग में रिक्त बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंस सखी के 3 हजार 808 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है, इन 1544 पदों के लिए योग्य उम्मीदवार तय प्रारूप में आवेदन UP BC Sakhi एप्प के माध्यम से कर सकते हैं। आवेदन कैसे करना है पात्रता मानदंड नीचे बताये गए हैं।

यूपी बीसी सखी योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक पात्रता –

  • उम्मीदवार महिलाएं उत्तर प्रदेश की मूल निवासी होने चाहिए।
  • महिला आवेदक दसवीं पास होनी चाहिए।
  • महिला बैंकिंग सेवाओ को समझ सके।
  • उम्मीदवार महिलाएं पैसो का लेन-देंन करने में सक्षम होनी चाहिए।
  • नियुक्त महिला को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चलाने की समझ होनी चाहिए।
  • उत्तर प्रदेश सखी योजना के अंतर्गत उन महिलाओं को नियुक्त किया जायेगा
  • जो बैंकिंग के काम-काज को समझ सके और पढ़ -लिख सके।

post By @rajshekhar

Leave a Comment